जिलाधिकारी ने किया कावड़ मेला 2022 कार्यों का औचक निरीक्षण

Listen to this article

सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताई

हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को आगामी कांवड़ मेला-2022 की अन्तिम तैयारियों के दृष्टिगत जटवाड़ा पुल से होते हुये बैरागी कैम्प तक चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय सर्वप्रथम जटवाड़ा पुल पहुंचे, जहां उन्होंने जटवाड़ा पुल घाट के पास बने शेड, पीने के पानी की व्यवस्था, शौचालय तथा भण्डारे के लिये चिह्नित जगह का बारीकी से निरीक्षण किया, जिसके दौरान इस क्षेत्र में सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज रात 11 बजे तक इस क्षेत्र की पूरी सफाई होने के साथ ही जो भी अतिक्रमण है, उसे हटाते हुये, उसकी फोटो भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी इसके पश्चात ज्वालापुर ऊंचापुल, आर्य नगर चौक, सिंह द्वार, प्रेमनगर घाट, विश्वकर्मा घाट, लव-कुश घाट, ऋषिकुल मालवीय घाट, शंकराचार्य चौक का निरीक्षण करते हुये बैरागी कैम्प पहुंचे, जहां उन्होंने दिगम्बर अखाड़े के पास तारबाड़ के माध्यम से किये गये अतिक्रमण को देखते हुये नाराजगी प्रकट की तथा कल तक इस पूरे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। तत्पश्चात जिलाधिकारी आगे बढ़ते हुये बैरागी कैम्प के मोड़ पर पहुंचे, जहां उन्होंने सिंचाई विभाग द्वारा डाक कांवड़ियों के लिये बनाई जा रहीं अस्थाई पार्किंग का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था समुचित न होने पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैरागी कैम्प के मोड़ पर एक फ्लड लाइट लगाई जाये तथा जगह-जगह पर एक पोल पर 80 लाइटें लगाते हुये प्रकाश की समुचित व्यवस्था कल तक करना सुनिश्चित करें।
औचक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, सीओ ट्रैफिक श्री राकेश रावत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
……………….