गुरु पूर्णिमा पर्व पर हजारों लोग हरकी पैड़ी गंगा स्नान को उमड़े, पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम

इस खबर को सुनें

कावड़ यात्रा से 1 दिन पूर्व कांवड़ियों ने भी हर की पैड़ी पर दस्तक दी

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देश भर से खासकर हरियाणा से हजारों लोग हरिद्वार के हरकी पैड़ी गंगा घाट पर उमड़ पडे । श्रद्धालुओं की भीड़ को देख जहां व्यापारियों के चेहरे खिले वहीं पुलिस व्यवस्था का भारी बंदोबस्त किया गया था। हरकी पैड़ी गंगा घाट पर सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़नी शुरू हो गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से गंगा घाट पर पुलिस बल भी तैनात दिखा।

आज कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले ही हरिद्वार हरकी पैड़ी घाट से गंगा जल लेकर कांवड़िए अपने गंतव्य को निकलने़ शुरू हो गए। सुबह से ही शिवभक्तों की लंबी कतार कांवड़ पटरी और हरकी पैड़ी के आसपास आनी शुरू हो गई थी। हर तरफ भोले बम की जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।