कांवड़ियों पर आसमान से की गई पुष्पवर्षा,हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा आसमान

Listen to this article

आज बाईकर्स कांवड़िए हरिद्वार पहुंचे

हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्देश पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को जनपद के नारसन बार्डर से,कांवड़ पटरी पर चल रहे कांवड़ियों के ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर उनके स्वागत व अभिनन्दन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरिद्वार में चल रहे कावड़ मेले में आ रहे कावडियो के स्वागत के लिए जहाँ दो दिन पूर्व चरण धो कर सम्मान किया गया था वही शुक्रवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा फूलो की वर्षा कर कावडियो का अभिनन्दन किया गया। शुक्रवार को हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा कावडियो के स्वागत ओर सम्मान के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। श्रद्धालु कावंड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा करते हुये हेलीकॉप्टर बैरागी कैम्प,शंकराचार्य चौक,हरकीपैड़ी तथा अपर रोड आदि क्षेत्रों मे भी पुष्प् वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के समय का आर्कषक दृश्य देखने लायक था। श्रद्धालु कांवड़िये अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख, भाव-विभोर हो रहे थे तथा आपस में सरकार द्वारा किये जा रहे स्वागत व अभिनन्दन की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे थे। हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा के समय बम-बम भोले की गूंज से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा थाइस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुये जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया की दो साल बाद हो रही कावड़ यात्रा के लिए खुद मुख्यमंत्री द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ही जिला प्रशासन हरिद्वार में आने वाले लाखो कावडियो के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से हर की पौड़ी, बैरागी कैंप ओर कावड़ यात्रा के मार्ग पर पुष्प वर्षा की गई। कावड़ यात्रियों का उत्तराखण्ड की देवभूमि में हर तरफ से स्वागत हो, सत्कार हो तथा उनकी हर तरह की सेवा की जाये एवं उसमें कोई कमी न हो। वही कावडियो के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार ओर जिला प्रशासन द्वारा की गई पुष्प वर्षा से कावड़िये भी काफी उत्साहित नजर आए उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा की गई कावड़ यात्रा कि व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह,एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा,रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

डाक कांवड़ियों की तादाद बढ़ी,कांवड़ मेला चरम की ओर

हरिद्वार। श्रावण मास का प्रसिद्व कांवड़ मेला अब अपने चरम की ओर तेजी से अग्रसर है। पिछले दो दिनों से डाक कांवड़ियों की आमद तेजी से होने की वजह से धर्मनगरी मे हर तरफ कांवड़ियों का जत्था नजर आ रहा है। इसके साथ ही गाड़ियों की तादाद भी हजारों से लाखों की ओर बढ़ने लगी है। कांवड़ मेला अब धीरे-धीरे अपने पूरे उफान पर आ चुकी है। कांवड़ यात्री शुक्रवार को हरिद्वार में भारी संख्या में दोपहिया वाहन में कांवड़िए गंगाजल लेने पहुंचे। सुबह से ही हरिद्वार हाईवे पर साइलेंसर निकले बाइकों का शोर होता रहा। हाईवे और शहर की अंदरुनी सड़कों पर भागम भाग कांवड़ियों के आगमन से हाईवे पर चलना आसान नहीं रहा। हरिद्वार में 14 जुलाई से कावड़ यात्रा का आगाज हो चुका है। धीरे-धीरे देश के दूसरे राज्यों हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, यूपी एवं अन्य कई राज्यों से कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जाने शुरू हो चुके हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान अब बाइकर्स कांवड़िए भी हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। शुक्रवार को हाईवे पर सुबह से ही दोपहिया वाहनों से हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का सिलसिला शुरू हो गया। बाइक में आने वाले अधिकतर कांवड़ियों ने अपनी बाइक का साइलेंसर हटाया हुआ था। जिसके चलते हाईवे पर बिना सायलेंशर वाली बाइकों का शोर ही सुनाई दे रहा था। तेज रफ्तार के चलते कई बाइक सवार कांवड़िए चोटिल भी हो चुके हैं।