युवती के गले से सोने की चेन झपटकर आरोपी फरार

Listen to this article

बाइक सवार थे दो आरोपी

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त भेल के सेक्टर दो में टहल रही एक युवती के गले से सोने की चेन झपटकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। कोतवाली क्षेत्रान्गर्त जगदीशनगर की रहने वाली एक युवती सोमवार को शाम के समय भेल क्षेत्र में टहलने के लिए निकली थी। वह जब टहल कर वापस लौट रही थी तभी अचानक से पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों में से एक ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन झपट ली। जब तक युवती ने शोर मचाया तब तक आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलने पर रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को युवती ने बताया कि आरोपियों ने अपनी मोटरसाइकिल का साइलेंसर निकाला हुआ था। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि वह उनका हुलिया नहीं देख सकी। कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा के अनुसार आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रहे हैं। लिखित में शिकायत मिलने पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कनखल क्षेत्र में भी तीन दिन पूर्व घर के बाहर टहल रही एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटकर आरोपी भाग निकले थे।

दिल्ली के दो कांवड़ियें का शव गंगा से बरामद,एक की तलाश जारी

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में डूबे दिल्ली के कांवड़िए का शव कनखल क्षेत्र से बरामद हुआ जबकि एक युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है। एक कांवड़िए का शव उसी दिन बरामद हो गया था। दिल्ली के मानसरोवर पार्क न्यू मार्डन जिला शाहदरा के रहने वाले अमन 23, प्रियांशु श्रीवास्तव 23, यश गुप्ता 21 एवं विनीत शनिवार को कांवड़ यात्रा के दौरान जल लेने यहां पहुंचे थे। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के एक आश्रम में ठहरे चारों दोस्त रविवार को भारत माता मंदिर के पास परमार्थ आश्रम गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान प्रियांशु अचानक डूबने लगा था, जिसे बचाने के चक्कर में तीनों दोस्त भी डूबने लग गए थे। इधर, चीख पुकार सुनकर गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने विनीत को बचा लिया था लेकिन तीनों युवक गंगा की मुख्य धारा में बह गए थे। युवकों के डूबने की खबर मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ एवं जल पुलिस की टीम ने अमन का शव गंगा से बरामद कर लिया था जबकि अन्य दो का पता नहीं चल सका था। कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि प्रियांशु का शव कनखल में बाबा रामदेव के आश्रम के पास नहर से बरामद हुआ था जबकि यश का पता नहीं चल सका है। उसकी तलाश जारी है।