सफाई के नाम पर अवैध वसूली के मामले मे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जांच शुरू

इस खबर को सुनें

कांवड़ मेले के दौरान नगर निगम अधिकारी मेले में घूमते रहे, उस दौरान नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार के नाम से बिना हस्ताक्षर रसीद कटती रही,लोग चिल्लाते रहे, मेले के बाद प्रशासन जागा

हरिद्वार। सफाई व्यवस्था के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आने पर नगर निगम अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की है। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त ने इस मामले में नगर कोतवाली मे अज्ञात के नाम तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि पंतद्वीप और चमगादड़ टापू क्षेत्र में सफाई के नाम ठेली,रेहड़ी लगाने वाले लोगों से वसूली की जा रही है। जिसकी जांच नगर निगम स्तर से की गयी तो काफी ठेली और रेहड़ी वालों ने ऐसी पर्ची दिखायी। जांच में शिकायत सही पाए जाने की बात जांच करने वाले नगर निगम कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को बतायी। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने सहायक नगर आयुक्त को इस विषय में नगर कोतवाली में तहरीर देने के निर्देश दिए। जिसके आधार पर सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने नगर कोतवाली में अज्ञात लोगों के नाम अवैध वसूली करने की तहरीर दी है। उधर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।