ताजा खबर: पत्रकार के साथ मारपीट की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Listen to this article

जेल अधीक्षक पर पत्रकार नावेद अख्तर को टिहरी बुलाकर बर्बरतापूर्वक पीटने का आरोप

हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट के ज्वालापुर स्थित कार्यालय पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता तथा जिला कांग्रेस महासचिव इरफान भट्टी के संचालन में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि टिहरी जेल में एक कैदी के साथ हुए अत्याचार की खबर प्रसारित करने के बाद टिहरी जेल के अधीक्षक ने पत्रकार नावेद अख्तर को टिहरी बुलाकर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की। जिसमें पत्रकार नावेद के शरीर पर व आंख पर गंभीर चोटें पहुंची और फिर भी पत्रकार नावेद के विरुद्ध ही थाने पर दो झूठी और मनगढंत कहानी गढ़कर रिपोर्ट करा दी, जो अति निन्दनीय है। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्षद इसरार सलमानी व पार्षद रियाज अहमद ने कहा कि पत्रकार नावेद के साथ टिहरी जेल में कई गयी मारपीट की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए। जांच होने तक टिहरी जेल अधीक्षक को निलंबित किया जाये। कांग्रेस के जिला महामंत्री इरफान अली भट्टी व शाहबुद्दीन अंसारी ने कहा कि टिहरी जेल अधीक्षक ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार की आवाज को दबाने के लिए पत्रकार नावेद के साथ मारपीट कर उसे जख्मी किया। पत्रकार नावेद की आंख पर गम्भीर चोट पहुंचायी गयी। बैठक में तय किया गया कि पत्रकार के साथ की गई मारपीट एवं उसके विरुद्ध लिखायी गयी रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच अन्य जिले की पुलिस से करायी जाये तथा जेल अधीक्षक को बर्खास्त किया जाये। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मण्डल डीजीपी अशोक कुमार एवं आईजी जेल से जेल अधीक्षक टिहरी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के लिए मिलेगा। बैठक में कांग्र्रेसी नेता रामपाल शर्मा,गयूर प्रधान,डा.शमशाद,पूर्व मण्डी समिति उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा, रियाज अली एडवोकेट,रईस अब्बासी,नौशाद बेग,तस्लीम कुरैशी,रिहान सिद्दिकी,कुलदीप,निखिल कुमार,तरुण कुमार,अनुज कुमार,अभिषेक गिहार,रमन गिहार,महराज फारूखी,शाहनवाज,शहराज,फुरकान मंसूरी,निसार अब्बासी,एजाज अली आदि उपस्थित रहे।