ब्रेकिंग न्यूज़: झूठी और भ्रामक खबर अपने पोर्टल पर चलाने वालों पर कानूनी शिकंजा

Listen to this article

क्षमा याचना करके एक-एक करोड रुपए दोनों से क्षति पूर्ति की मांग

हरिद्वार: झूठी और बेबुनियाद खबर अपने पोर्टल में चला कर शहर में दहशत और भूव्यवसायियों में हड़कंप पैदा करने वाले ‘फ्रंट पेज न्यूज़’ के संपादक-मालिक और संवादाता पर समाजसेवी और भूव्यवसाई ललित नैयर ने कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

जिला एवं सत्र न्यायालय हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरुण भदौरिया ने श्री ललित नैयर की ओर से मनघड़ंत- निराधार , झूठा-भ्रामक समाचार अपने पोर्टल पर चला कर उनकी छवि को धूमिल करने का जो षड्यंत्र रचा है। यह जानते हुए की समाचार मिथ्या -भ्रामक और झूठा है फिर अगले दिन “हरिद्वार में ईडी की छापेमारी, अब अगली किसकी बारी” समाचार चलाकर जान बूझकर दंडनीय कार्य किया है।
श्री भदौरिया ने बताया कि F P N पोर्टल के स्थानीय संवाददाता और संपादक-मालिक को इस कृत्य के लिए 4 दिन के अंदर क्षमा याचना करके एक-एक करोड रुपए दोनों को क्षति पूर्ति आधा करने को कहा है।