उत्पीड़न के विरोध में लघु व्यापारियों ने मण्डी गेट पर किया प्रदर्शन

इस खबर को सुनें

लघु व्यापारियों को अतिक्रमणकारी मानकर नोटिस व चालान काटे जा रहे हैं

हरिद्वार। पीडब्लयूडी द्वारा नोटिस जारी किए जाने व पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में सराय रोड़ के लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में मंडी समिति के गेट पर प्रदर्शन किया। लघु व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ज्वालापुर मंडी के आसपास लघु व्यापारियों को नगर निगम की निगरानी में वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित किए जाने की मांग भी की। इस अवसर पर संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को चिन्हित कर मंडी के आसपास ही वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना चाहिए। दूसरी और पीडब्ल्यूडी व पुलिस प्रशासन फेरी नीति की जानकारी के अभाव में लघु व्यापारियों को अतिक्रमणकारी मानकर नोटिस व चालान काट रहे हैं। जोकि केंद्र और राज्य सरकार की स्ट्रीट वेंडर्स योजना का उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही लघु व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न नहीं रुका तो संबंधित अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में मनोज कुमार मंडल,तस्लीमअहमद,धर्मपाल कश्यप,जय भगवान,विजेंद्र सिंह,अनवर सोहेल,शमशेर आलम,जितेंद्र सिंह,अमीर अहमद,अफजाल,मंदसौर,राहुल,सोनू रावत,ओमपाल सिंह,नसीम,राजपाल सिंह,नम्रता सरकार,रजनी कश्यप,सावित्री देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।