बड़ी खबर: शहर मे 21किमी के लिए पॉड कार चलेगी,भूमि अधिग्रहण को लेकर एडीएम ने की बैठक

Listen to this article

एक कार(पॉड) में छह लोग बैठगे तथा किराया 0से 02 किमी के लिये 20 रूपया, 02 से 04 किमी के लिये 40 रूपया होगा

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हरिद्वार शहर में पी0आर0टी0(परसनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) परियोजना के अन्तर्गत आने वाली भूमि के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रस्तुतीकरण देते हुये उत्तराखण्ड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लि0 देहरादून के महाप्रबन्धक(सिविल) डॉ0 आर0एस0 दूबे एवं उप महाप्रबन्धक(सिविल) जयनन्दन सिन्हा ने अपर जिलाधिकारी को बताया कि पी0आर0टी0 (परसनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट सिस्टम)परियोजना पर निगम वर्ष 2019 से कार्य कर रहा है। यह परियोजना शहर के प्रमुख क्षेत्रों-सीतापुर,ज्वालापुर,आर्यनगर, रामनगर,सिटी हास्पिटल,दक्ष मन्दिर, ऋषिकुल,हरिद्वार रेलवे स्टेशन,वाल्मीकि चौक,मंसा देवी मन्दिर गेट ,हरकीपैड़ी,कनखल,मोतीचूर,शान्तिकंुज,भारत माता मन्दिर आदि के कुल 21.7 किमी को आच्छादित करेगी। इसमें एक कार(पॉड) में छह लोग बैठ सकते हैं तथा जिसका किराया 0से 02 किमी के लिये 20 रूपया, 02 से 04 किमी के लिये 40 रूपया इसी तरह उत्तरोत्तर रहेगा। उन्होंने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से किस क्षेत्र में कहां पर कितनी सरकारी तथा कहां पर कितनी प्राईवेट भूमि है तथा कहां-कहां पर स्टेशन बनाये जायेंगे, के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। श्री शाह ने निगम को सुझाव दिया कि इस परियोजना में बीएचईएल, सिडकुल, रोशनाबाद तथा बहादराबाद को भी शामिल किया जाये। इस पर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में इसका अध्ययन करके इन क्षेत्रों में इस परियोजना का विस्तार किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने उत्तराखण्ड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लि0 के अधिकारियों से कहा कि जिला प्रशासन का आपको भूमि उपलब्ध कराने सहित सभी मामलों में पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू,तहसीलदार कुम्भ मेला मंजीत सिंह,अभिषेक कुमार चौहान ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर,रमेश चन्द्र राजस्व विभाग,वन विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।