अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने किया एक्सिस बैंक की शाखा का उद्घाटन

Listen to this article

सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बैंकों से जुड़ना आवश्यक

हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने कनखल के दादूबाग क्षेत्र में स्थापित की गयी एक्सिस बैंक की कनखल शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बैंक के सर्किल हेड रघुवीर सिंह चौहान, कल्सटर हेड मुकेश साहनी, ब्रांच हेड देवल शर्मा व बैंक कर्मचारियों ने श्रीमहंत रविन्द्रपुरी का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि अधिक से अधिक लोग बैंकिंग से जुड़ें। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बैंकों से जुड़ना जरूरी है। कनखल में एक्सिस बैंक की शाखा खुलने से लोगों को बैंक सेवाओं का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल बैंकिंग, पेपरलैस बैंकिंग को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। ऋण, एफडी, लॉकर आदि योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। बैंकों में जमा की सुरक्षा का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा।

हैलीकॉप्टर दुघर्टना पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमंहत रविन्द्रपुरी ने जताया दुख

हरिद्वार। केदारनाथ के गरूड़चट्टी क्षेत्र में हुई हैलीकॉप्टर दुघर्टना में सात लोगों की मौत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मशांति तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मंगलवार को यात्रीयों को केदारनाथ से गुप्तकाशी ले जा रहे हैलीकॉप्टर के गरूड़चट्टी में क्रैश होने से पायलट व हैलीकॉप्टर में सवार छह यात्रीयों की मौत हो गयी थी। दुघर्टना पर दुख व्यक्त करते हुए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। गंगा मैया व बाबा केदारनाथ मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जानकारी मिलते ही तत्काल राहत कार्य शुरू कराए। जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। चारधाम यात्रा व अन्य यात्राओं को सकुशल संपन्न कराने को लेकर भी सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही हैं।