एसएसपी कार्यालय मे तैनात पुलिसकर्मी के घर से लाखों की चोरी

इस खबर को सुनें

मकान मालिक एवं उसके रिश्तेदारों पर चोरी की घटना को अंजाम देने का संदेह

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त सुभाषनगर स्थित पुलिसकर्मी के घर मे घुसकर चोरों ने लाखों के आभूषण उड़ा लिए। बताया जाता है कि उक्त पुलिस कर्मी एसएसपी कार्यालय में तैनात है। एसएसपी कार्यालय में तैनात दरोगा के घर हुई चोरी की वारदात से ज्वालापुर पुलिस की भी नींद उड़ी हुई है। घटनास्थल से लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में पुलिस टीम जुट गई है। घटना सुभाषनगर के पास के एक घर की है। एसएसपी कार्यालय में तैनात दरोगा जावेद हसन किराए पर रहते हैं। दरोगा की पत्नी एक माह पहले देहरादून चली गई थी। वे रोजाना की तरह ड्यूटी पर चले जाते थे। इसी दौरान उसकी पत्नी घर लौट आई। घर की साफ सफाई के दौरान सामने आया कि सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग बेड के बॉक्स से गायब था। दरोगा की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। दरोगा ने मकान मालिक एवं उसके रिश्तेदारों पर चोरी की घटना को अंजाम देने का संदेह व्यक्त किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार मकान मालिक की भूमिका की जांच कर रहे है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक कर रहे हैं।