नई शिक्षा नीति 21वीं सदी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छात्रों को पूर्णतः और सक्षम करेगी-डॉ0निशंक
हरिद्वार। बहादराबाद स्थित एंजेल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर नई शिक्षा नीति पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में सभी चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक बहुत ही व्यवस्थित और संगठित प्रयास किया गया है,ताकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र के समग्र पुनर्गठन को नए भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21वीं सदी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छात्रों को पूर्णतः और सक्षम करेगी। इसकी मदद से वह अपनी शिक्षा को अधिक अनुभवात्मक, समग्र और एकीकृत, खोज उन्मुख, चर्चा आधारित, लचीला और सुखद बना सकेंगे। पाठ्यक्रम में विज्ञान और गणित के अलावा बुनियादी कला, शिल्प, खेल, भाषा, साहित्य, संस्कृति और मूल्य शामिल होंगे। निशंक ने कहा अर्थव्यवस्था सहित सभी क्षेत्रों में आत्मनर्भिरता का रास्ता शिक्षा और शिक्षा नीति से होकर ही गुजरता है। रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के सभी क्षेत्रों में सुधारों को परिभाषित करती है। प्रधानाचार्या रश्मि चौहान ने कहा कि नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य बच्चे को कुशल बनाने के साथ जिस भी क्षेत्र में वह रुचि रखता हैं, उसी क्षेत्र में उन्हें प्रशिक्षित करना है। इस दौरान शिवालिक नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा,दीपिका शर्मा,पूनम चौहान,पुष्पेंद्र सिंह चौहान,अरुण कुमार,अनुपम जग्गा,बीपी उपाध्याय, विश्ववेंदु सिंह चौहान,रवि चौहान,संजय शर्मा,सुशील बिष्ट,मीनाक्षी शर्मा,रूबी,लवली,सुमन, आशा, गरिमा शर्मा आदि मौजूद रहे।
कूड़ा हटाने को लेकर विवाद,दो सफाईकर्मियों से मारपीट
हरिद्वार। कूड़ा वाहन हटाने को लेकर हुए विवाद में नगर निगम की आउटसोर्स कंपनी के दो सफाईकर्मियों से मारपीट कर दी गई। पीड़ित पक्ष ने कनखल थाने में इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में खन्नानगर गोलीकांड का एक आरोपी भी शामिल है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। घटना रविवार देर रात की है। नगर निगम की आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी विशाल टोक एवं दीपचंद रात नौ बजे करीब सर्राफा बाजार से कूड़ा उठा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान पीछे से दोपहिया वाहन पर पहुंचे युवकों ने उन्हें कूड़ा वाहन हटा लेने की बात कही। कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठा लेने के बाद वाहन हटा लेने की बात कहने से गुस्साए युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि मोहित, हन्नी पैवल, केशव और नोनी पैवल नाम के युवकों ने गाली गलौच शुरू करते हुए मारपीट की। यही नहीं कनखल में दिखाई देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। युवकों के मौके से फरार होने के बाद सफाईकर्मियों ने इस संबंध में अपनी कंपनी के पदाधिकारियों को अवगत कराया। देर रात कनखल थाने पहुंचे सफाईकर्मियों ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान के अनुसार इस संबंध में चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि एक आरोपी नोनी पैवल पूर्व में खन्नानगर गोलीकांड में संलिप्त रहा है और जेल से कुछ समय पूर्व ही जमानत पर छूटकर आया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।
भारतीय जागरूकता समिति ने बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति ने बाल दिवस के अवसर पर ट्रैफिक लॉ पर कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी। ज्वालापुर स्थित मोती मण्डल में समिति के अध्यक्ष हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, अतिथि एसपी जीआरपी अरुणा भारती,सीओ ट्रैफिक राकेश रावत ट्रैफिक इंस्पेक्टर विकास पुंडीर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति की वीमेंस विंग की अध्यक्ष शिवानी गौर ने किया। कार्यक्रम में बच्चो ने कविता, डांस एवं एक्ट द्वारा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने कहा सभी को यातायात निमयों की जानकारी होनी चाहिये। अक्सर देखने में आता है कि युवा वर्ग नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज गति के वाहन चलाते है। जिससे कई बार दुघर्टनाओं में जान भी गंवा बैठते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अच्छी सड़कें लोगो कि सुविधा के लिये बनाती है। लेकिन लोग तेज गति से वाहन चलाकर अपने जीवन को खतरे में डालते हैं। यातायात निमयों के जागरूकता उत्पन्न करने का समिति का प्रयास समाज को नयी दिशा देगा।समिति के वरिष्ठ सदस्य विजेन्द्र पालीवाल ने कहा कि सभी को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। एसपी जीआरपी अरुणा भारती ने कहा कि बच्चों को कानून की जानकारी देना जरुरी है। ताकि समाज जागरूक हो सके।समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने कहा समिति लगातार कानून के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास कर रही है। समिति का प्रयास है कि बच्चे भी कानून के प्रति जागरूक हों। बालपन से कानून की जानकारी होने पर बच्चे आगे चलकर एक जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। कार्यक्रम में वैष्णवी श्रीवास्तव,वारुनी गोयल,इशानी अग्रवाल,अथर्व गर्ग, निति यादव,अरण अग्रवाल,वेदांश सहगल, दृष्टि यादव,माही वशिष्ठ,चाँद गर्ग,भव्या तनेजा,परीशा बंसल,आरिका अरोरा, आद्या रावत, हिमांशी अरोरा आदि बच्चो में प्रस्तुति दी। संदीप खन्ना,विनायक गौर,सिद्धार्थ प्रधान,विनीत चौधरी, विपुल,अर्पिता सक्सेना,अर्चना शर्मा,वर्षा श्रीवास्तव,पूजा शर्मा,नितिन गौतम, विकास प्रधान, विनोद, कमला जोशी, प्रदीप धीमान, अरुण पाठक आदि उपस्थित रहे।
वंशानुगत और खराब जीवन शैली के कारण होता है मधुमेह-डा.शाह
हरिद्वार। ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल में आयोजित शिविर के दौरान आरएसएसडीआई उत्तराखंड चैप्टर के चेयरमैन एवं स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डा.संजय शाह ने बताया कि ‘वर्ल्ड डायबिटीज डे’ मनाने का मकसद लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरुकता फैलाना है। बदलते लाइफस्टाइल में डायबिटीज एक आम बीमारी हो चुकी है और कोई भी आसानी से इसकी चपेट में आ रहा है। सामान्यतः डायबिटीज के मरीजों के खून में ग्लूकोज की मात्र सामान्य स्तर से ज्यादा बढ़ जाती है। जरूरत है कि समय पर शुगर के स्तर की नियमित जाँच करायें, अपनी क्षमता के अनुसार नियमित व्यायाम, योग, प्राणायाम करें, अपने आहार और वजन पर नजर रखें।मधुमेह ज्यादातर वंशानुगत और खराब जीवन शैली के कारण होता है। इसमें वंशानुगत को टाइप-1 और अनियमित जीवनशैली की वजह से होने वाले मधुमेह को टाइप-2 श्रेणी में रखा जाता है। पहली श्रेणी के अंतर्गत वह लोग आते हैं जिनके परिवार में माता-पिता, दादा-दादी में से किसी को मधुमेह हो तो परिवार के सदस्यों को यह बीमारी होने की संभावना अधिक रहती है। इसके अलावा यदि आप शारीरिक श्रम कम करते हैं, नींद पूरी नहीं लेते, अनियमित खानपान है और ज्यादातर फास्ट फूड और मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं तो मधुमेह होने की संभावना बढ़ जाती है।
चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्रतार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार उसके कब्जे से चुरायी गयी मोटर साईकिल बरामद की है। गुरूकुल नारसन निवासी ललित ने उसकी बाईक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मोटरसाइकिल की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह को निर्देशित किया गया। एसआई रविन्द्र सिंह ने टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रेम शंकर निवासी जमालपुर कला थाना कनखल बताया। पुलिस टीम में एसआई रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल हेमंत पुरोहित व खजान सिंह शामिल रहे।
विधायक रवि बहादुर ने बच्चों संग मनाया बाल दिवस
हरिद्वार। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और पार्षद दीपिका बहादुर ने स्कूली बच्चों और अनाथाश्रम के बच्चों के साथ बाल दिवस धूमधाम से मनाया। उन्होंने ग्राम दादूपुर गोविंदपुर स्थित बाल कुंज में अनाथ बच्चों को स्टेशनरी वितरित की और ग्राम तेलपुरा स्थित देवभूमि शिक्षा सदन कन्या हाई स्कूल में बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री को बच्चे बहुत पसंद थे और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे। पंडित नेहरू आजादी के आंदोलन और उसके बाद देश की खुशहाली में अहम भूमिका निभाई। विधायक ने कहा कि बच्चों को जैसी शिक्षा मिलेगी वैसा ही समाज और देश बनेगा। अच्छी शिक्षा से ही देश तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। जिसमे सभी धर्म, जाति, वर्ग का सम्मान किया जाता है। देश की एकता, अखंडता को बनाए रखना सभी का दायित्व है। पार्षद दीपिका बहादुर ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। बच्चों का मन बहुत कोमल होता है इन्हे जैसा सिखाएंगे वैसा ही सीखेंगे। इस दौरान संजय सैनी,तनवीर कुरेशी,शारिक अली,उषा पारिख,अनिरुद्ध त्यागी,भूपेंद्र चौहान, राव शफात, डा.जसवंत सिंह चौहान,रमेश चंद, प्रीतम सिंह,परवेज अहमद,मसरूर अली,सावेज,राजकुमार,संतोष,योगेश,पवन,रोहित आदि उपस्थित रहे।