हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रानीपुर झाल के पास गंग नहर पटरी पर शाम के समय एक तेज गति कार नहर पटरी तोड़ते हुए नहर में समा गई।
घटना की सूचना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी व ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी नहर पटरी पर पहुंच गए। यह खबर जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। घटना की सूचना पर सैकड़ों लोग नहर के किनारे इक्कठे हो गए। गोताखोरो द्वारा पुलिस की मदद से कार को ढूंढ लिया गया हैं। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की 8 बजे सूचना मिली थी। कि ज्वालापुर पुल जटवाड़ा के पास रानीपुर झाल पर एक गाड़ी नहर में गिर गयी हैं। घटना के समय कार से 4 लोगों को हॉस्पिटल भेजा गया है। एक व्यक्ति को बचाया गया हैं। जिसने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। बाकी अभी कार्यवाही जारी हैं। कार में सवार सभी लोग कलियर दरगाह की जियारत करके घर लौट रहे थे। सभी लोग ज्वालापुर बाबर कॉलोनी के रहने वाले है।
2021-03-04