जनपद में आज 78 नए कोरोना संक्रमितो की पहचान से मचा हड़कंप

Listen to this article


एक ओर जहां कुम्भ मेला काल प्रारम्भ हो गया है तो दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होने लगा है। जनपद में एक बार फिर संक्रमितों की संख्या में खास उछाल आया है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच में एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को यह केस बढ़कर 78 हो गए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 78 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने 3959 लोगों का कोविड टेस्ट कराया था। सीसीसी में भी भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गयी है जबकि होम आइसोलेट किए गए मरीजों की संख्या बढ़कर 177 पहुंच गई है। बुधवार को जिले में 248 एक्टिव केस हैं। जनपद में अबतक 14274 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को 07 लोग कोरोना से जंग जीत सीसीसी से घर भेज दिए गए। सीएमओ डॉ. एस के झा ने बताया कि जनपद में अबतक 6 लाख 47 हजार 829 लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 6 लाख 43 हजार 387 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 4 हजार 369 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।