कुंभ महापर्व आस्था-विश्वास और आपसी सौहार्द का पर्व है -मेलाधिकारी

Listen to this article


हरिद्वार (सूचना) मेलाधिकारी दीपक रावत शनिवार को गौरीशंकर सेक्टर पहुंचे, जहां उन्होंने अखाड़ों को इस क्षेत्र में जमीन आवंटन के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, निरंजनी अखाड़े के सचिव व श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवीन्द्र पुरी महाराज, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरिगिरि महाराज, श्री प्रेमगिरी महाराज आदि संतों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर उनको जमीन दिखाकर उनका सुझाव लिया। संतो के बताये अनुसार जमीन आवंटित करने के निर्देश मेलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए।
इसके बाद मेलाधिकारी अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अणि अखाड़े पहुंचे। उन्होंने अखाड़े के अध्यक्ष धर्मदास जी से मिलकर व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अखाड़े के अणियों में पेयजल, शौचालय, बिजली आपूर्ति आदि की व्यवस्थाओं का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को अतिशीघ्र सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
मेलाधिकारी ने संत महात्माओं से कहा कि कुंभ महापर्व आस्था, विश्वास और आपसी सौहार्द का पर्व है। हम सभी इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाकर मां गंगा की कृपा और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें, यही सभी की भावना होनी चाहिए।
भ्रमण के दौरान अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, दयानंद सरस्वती, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, प्रत्युष सिंह, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद मीसम, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
………………………………….