कुंभ का दूसरा शाही स्नान अंतिम पड़ाव में पहुंचा

Listen to this article

आज कुंभ मेले का दूसरा शाही स्नान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। मध्य रात्रि से ही हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था ,पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद घाट खाली कराकर अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं को भेजने के लिए प्रेरित किया ।

मेला प्रशासन ने हरिद्वार के घाटों पर 1:00 बजे तक 21 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान करने का दावा किया है विदित हो कि हिंदू धर्म में आस्था का प्रतीक सोमवती स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की बहुत अधिक भीड़ जुट जाती है लेकिन इस बार कॉविड की वजह से सोमवती अपना पुराना आंकड़ा भी नहीं छू पाई । ऐसी स्थिति में हरिद्वार के निवासियों को दूसरे शाही स्नान में बहुत कठिनाईयो का सामना करना पड़ा।