हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार थमने का नाम ही नही ले रहा है। मंगलवार को जनपद में फिर से 609 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इनमें हरिद्वार शहर में 261 संक्रमित मरीज शामिल है। जबकि अखाड़ो में 08 संत पाॅजिटिव पाये गये है। जनपद में पिछले कई दिनों से बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे है। मंगलवार को 20हजार से अधिक लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एस.के.झा के अनुसार मंगलवार को जनपद में 609 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है। इसके साथ ही जनपद में एक्टिव केसो की संख्या 1857 हो गयी है,जबकि संक्रमितों की संख्या 21808 हो गयी है। मंगलवार को 66 मरीजों के स्वस्थ होने पर उनहे अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में जनपद में 1166 व्यक्ति होम आइसोलेशन में है। मंगलवार को जारी आॅकड़ो पर गौर करे तो हरिद्वार अर्बन में 261,बहादराबाद क्षेत्र में 94,रूड़की क्षेत्र में 137 के अलावा अन्य राज्यों अथवा जिलों के 79 शामिल है। मंगलवार को अटल अखाड़े के 6,पंचायती निरंजनी अखाड़ा में 2 के अलावा शांतिकुन्ज में चार पाॅजिटिव पाये गये है। मंगलवार को आईआईटी रूड़की में 02ऋषिकुल में 12 तथा गोविन्दपुरी में 09,शिवालिकनगर में 30,बीएचईएल में 38कोरोना रोगियों की पहचान की गयी। उत्तराखंड शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमित संख्या को देखते हुए दिन में 2:00 बजे लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
2021-04-21