कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच पूरे देश में एंबुलेंस के किराये ने रिकार्ड कायम कर दिये हैं। मानवता को शर्ममार करने वाले लुटेरे बन चुके एंबुलेंस संचालकों को आईना दिखाने के लिए धर्मनगरी में आरके सेवा मिशन ट्रस्ट द्वारा फ्री शव वाहन एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। अब हरिद्वार में मरीजों के जरूरतमंद परिजन फ्री शव वाहन एंबुलेंस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। शहर में कोरोना काल का फायदा उठाने के लिए एंबुलेंस संचालकों की ओर से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। विगत शनिवार को एक फ्रीजर एंबुलेंस संचालक ने 36 घंटे शव रखने और दो किमी दूर श्मशान ले जाने के 80 हजार रूपये मांग लिए थे। हालांकि शिकायत मिलने पर एसडीएम गोपाल सिंह चैहान ने एंबुलेंस को सीज कर दिया था। एंबुलेंस संचालकों की हठधर्मिता को देखते हुए और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए आरके सेवा मिशन ट्रस्ट की ओर से फ्री शव वाहन एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। संस्था की ओर से फिलहाल दो एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल पहुंचाने हेतु संचालित की जा रही है। ट्रस्ट की अध्यक्ष डाॅ. सरिता अग्रवाल ने बताया कि वैसे तो एंबुलेंस को लोकल के लिए निःशुल्क चलाया जायेगा लेकिन आवश्यकता पड़ने पर मरीजों के लिए देहरादून और एम्स ऋषिकेश की सुविधा भी फ्री में दी जायेगी। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अगर किसी भी पीड़ित को एंबुलेंस की आवश्यकता हो तो वह निःसंकोच इन नंबरों पर सम्र्पक कर सकते हैं डाॅ. सरिता अग्रवाल 9719090000, हरविंदर सिंह 8923266598। एंबुलेंस में सुरक्षा के लिए पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि भी उपलब्ध है। निसंदेह वर्तमान विकट परिस्थितियों में आरके सेवा मिशन ट्रस्ट की यह पहल प्रेरणादायी है।
2021-05-07