शिष्य ने गुरु से क्षमा याचना की : श्री महंत नरेंद्र गिरी व स्वामी आनंद गिरी के बीच चल रहा विवाद निपटा

Listen to this article

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज और उनके शिष्य स्वामी आनंद गिरि के बीच चल रहा विवाद का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के हस्तक्षेप के बाद पटाक्षेप हो गया। स्वामी आनंद गिरि ने अपने गुरु श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज से क्षमा याचना करते हुए सोशल मीडिया, टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में दिए गए बयान को वापस लेने की घोषणा की। स्वामी आनंद गिरी ने अपने गुरु श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज और निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर से भी क्षमा मांगी। इसके बाद श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने श्री मठ बाघम्बरी गद्दी व बड़े हनुमान मंदिर में स्वामी आनन्द गिरी के आने पर लगाई गयी पाबंदी हटाते हुए स्वामी आनंद गिरी पर लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया। गौरतलब है कि 14 मई को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से निष्कासित करने के बाद श्रीमहंत नरेंद्र गिरी व उनके शिष्य स्वामी आनन्द गिरी के बीच विवाद हो गया था। स्वामी आनंद गिरी पर परिवार से संबंध रखने, मठ और मंदिर के धन के दुरुपयोग के मामले में अखाड़े की और से कार्रवाई करते हुए उन्हंे अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया था। निष्कासित किए जाने के बाद से ही स्वामी आनन्द गिरी अपने गुरू श्रीमहंत नरेंद्र गिरी के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार बयान दे रहे थे। जिससे विवाद काफी बढ़ गया था। स्वामी आनन्द गिरी ने कहा है कि गुरू श्रीमहंत नरेंद्र गिरी के साथ वार्ता के उपरांत सभी गिले शिकवे दूर हो गए है और उनके खिलाफ दिए गए सभी बयान वे वापस लेते हैं।