नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त आश्रम से चार मोबाइल सहित नकदी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर उनके पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद कर लिये। पुलिस के अनुसार पिछले 8 अप्रैल को नंदकिशोर निवासी प्रेम प्रकाश आश्रम खड़खड़ी ने तहरीर देकर बताया कि आश्रम के अंदर से अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में सेवादार के कक्ष में घुसकर 4 मोबाइल फोन व 4000 चोरी कर लिए हैं। इस सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में आस पास सुरागरसी पतारसी करते हुए अज्ञात अभियुक्तगण की तलाश, सुरागरसी पतारसी की गयी। इस मामले में बीती रात मुखबिर की सूचना पर पतासी करते पुलिस ने आरोपी रंजीत पुत्र दशरथ राम निवासी शिवगढ़ नई बस्ती भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार को रेलवे फाटक खड़खड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए दो मोबाइल बरामद कर ली,जबकि चोरी हुये नकदी खर्च कर लिये। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि प्रेम प्रकाश आश्रम में रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया था चोरी किए गए दो मोबाइल संजय के पास है तथा चोरी में मिले रुपए उनके द्वारा आपस में बाट कर खर्च कर दिए गए हैं। चोरी की मामले का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह,दरोगा दिलबर कण्डारी,रोड़ीवेलवाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी,सिपाही जितेन्द्र शाह व प्रदीप पंवार शामिल रहे।
नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शहर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि युवक बच्ची को चीज दिलाने के नाम पर बहला फुसलाकर ले गया था।पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार रात की है, जब खड़खड़ी चैकी क्षेत्र के एक मोहल्ले की 5 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि पड़ोसी युवक बच्ची को चीज दिलाने के नाम पर बहला फुसलाकर सुनसान इलाके में ले गया। आरोप है कि युवक ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची ने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के साथ ही छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम गौरी रतूड़ी पुत्र दिनेश, निवासी खड़खड़ी हरिद्वार बताया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।