हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। महिला का पति उससे तस्करी कराता था। इससे पहले भी महिला कई बार जेल जा चुकी है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ऋषिकुल के पास एक महिला खड़ी है। जिसके पास स्मैक है। सूचना मिलते ही मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला के पास से पुलिस को 7 ग्राम स्मैक मिली है। पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना नाम गंगा पत्नी अरविंद निवासी पंतदीप रोड़ीबेलवाला हरिद्वार बताया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को जेल भेजा जा रहा है। लग्जरी कार में शराब लेकर देहरादून जा रहे युवक को रोड़ीबेल वाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने दो पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी की कार को भी सीज कर दिया है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि यूपी से शराब उत्तराखंड लाई जा रही है। रोड़ीबेल वाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी ने चेकिंग शुरू कर दी। दोपहर में चंडीचैक के पास से एक संफेद रंग की लग्जरी कार आती दिखाई दी। कार को चेकिंग के लिए रोका तो कार में अवैध अंग्रेजी शराब की दो पेटी बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अंकित सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वानी विहार रायपुर देहरादून बताया। आरोपी हरिद्वार ज्वालापुर में काम करता था। शराब यूपी से उत्तराखंड लाई जा रही थी। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कार को सीज कर दिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
2021-06-01