प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने आठ मई से बाजार नहीं खुलवाए जाने पर मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। प्रैस को जारी बयान मे चौधरी ने कहा की डेढ़ साल से कोरोना के चलते व्यापार पूरी तरह ठप्प है। प्रदेश व्यापार मण्डल आर्थिक पैकेज, बिजली-पानी व स्कूल फीस माफी की माँग को लेकर धरने-प्रदर्शन तक कर चुका है। कई जनपदो मे पदाधिकारीयो के साथ नंगे पाव सत्याग्रह भी किए गए पर सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है। राहत देने के बजाए सरकार ने जनवरी में व्यापारियों पर मुकदमे दर्ज कर दिए। सरकार व्यापारियों की पीड़ा को सुनने को तैयार नही है। नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापसी की घोषणा की तो व्यापारियों में उम्मीद जागी कि सरकार व्यापारियो के हित में कुछ अच्छा निर्णय लेगी। लेकिन भाजपा के इशारे पर कुछ स्वयंभू व्यापारी नेता सरकार की चापलूसी करने के चक्कर मे व्यापारियों की आवाज को सरकार पहुंचने नहीं दे रहे हैं। चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने यदि आठ को भी बाजार खोलने का निर्णय नहीं लिया तो व्यापारियों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने के लिए दस जून से मुख्यमंत्री आवास पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। यदि तब भी सरकार नहीं जागी तो और बड़ा आन्दोलन करने से भी व्यापारी पीछे नहीं हटेंग उधर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए लॉकडाउन को 15 जून तक कुछ रियायतें देकर बढ़ा दिया है।
2021-06-06