हरिद्वार। जनपद में चार क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल खत्म होने के बाद बुधवार को सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को वहा का प्रभार दे दिया गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम 2016 यथा संशोधित उत्तराखण्ड पंचायतीराज अधिनियम 2020 की धारा 130 की उपधारा 6 के अन्र्तगत क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक की तिथि से पांच वर्ष की अवधि तक क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल पूर्ण होने पंचायतीराज सचिव की ओर से जारी अधिसूचना संख्या 490/वी11 2021-86 15कृ2013 दिनांक 18मई 2021 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए क्षेत्र पंचायतों के समस्त शाक्तियों,कृत्यों और कर्तव्यों के निवर्हन हेतु सम्बन्धि उपजिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से छह माह के लिए प्रशासक नियुक्त किया गया है। इनमें भगवानपुर क्षेत्र पंचायत का प्रशासक उपजिलाधिकारी श्रीमती स्मृता परमार,बहादराबाद क्षेत्र पंचायत का प्रभार उपाजिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान,रूड़की नारसन क्षेत्र पंचायत के लिए ज्वाइंट मजिस्टेªट सुश्री अपूर्वा पाण्डे तथा लक्सर खानपुर क्षेत्र पंचायत के लिए शैलेन्द्र सिंह नेगी को प्रशासक नियुक्त किया गया है। अगले छह महीने तक अथवा नई बोर्ड के गठन होने तक क्षेत्र पंचायत के कार्यो का संचालन करेंगे।
2021-06-09