नगर निगम हरिद्वार भले ही विश्व प्रसिद्व तीर्थस्थल हर की पैड़ी क्षेत्र में चैपाटी बनने से रोकने में उदासीनता बरत रही हो,लेकिन शनिवार को श्रीगंगा सभा के महामंत्री ने सख्त रवैया अपनाते हुए अपने सहयोगियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ हर की पैड़ी सहित आस-पास के घाटों पर प्लास्टिक केन,प्रसाद के अलावा खाने-पीने की समान बेच रहे लोगों को अभियान चलाकर हटवाया। इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के लिए प्रेरित भी किया गया। कोविड कफ्रयू के कारण करीब चालिस दिनों तक हर की पैड़ी पर स्नानाथिर्यो की संख्या बेहद कम रहने के बाद पिछले कुछ दिनों से यात्रियों का आगमन प्रारम्भ हो गया है। यात्रियों के आगमन के साथ ही हर की पैड़ी के मालवीय द्वीप,घण्टाघर तथा आस-पास के घाटों पर चोरी छिपे प्लास्टिक के केन,प्रसाद के साथ साथ खाने पीने की चीजें बेचने की सूचना के बाद शनिवार को श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने अपने सहयोगियों के साथ उन सभी घाटों तथा स्थानों से इन हाॅकरों को हटवाया और बेचने के लिए अवैध रूप से रखे सामानों को पुलिस से जब्त करवाया। इस दौरान तन्मय वशिष्ठ ने सामान बेच रहे लोगों को चेतावनी दी कि विश्व प्रसिद्व हर की पैड़ी जो कि सनातन धर्म का पवित्र स्थल है,पर किसी प्रकार की कोई गलत कार्य नही होने दिया जायेगा । श्री गंगा सभा इस प्रकार के सभी कार्यो को किसी सूरत में नही होने देगी। इस समय वैश्विक महामारी का दौर है,ऐसे में इस तरह के गलत तरीके से यात्रियों को सामान बेचने के प्रयास से संक्रमण का खतरा बढ सकता है। उन्होने अभियान के दौरान आस-पास के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए बचाव के लिए जरूरी उपाय अपनाने की अपील भी की,तथा कई लोगों को माॅस्क पहनने के लिए प्रेरित किया। अभियान के दौरान श्रीगंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के साथ हर की पैड़ी पुलिस चैकी प्रभारी अरविन्द रतुड़ी,स्वागत मंत्री सिद्वार्थ चक्रपाणि,वीरेन्द्र कौशिक,अवधेश कौशिक,आशीष मारवाड़ी के अलावा कई पुलिसकर्मी और श्रीगंगा सभा के स्वयंसेवक शामिल रहे।
2021-06-12