विश्व प्रसिद्व तीर्थ हरकी पैड़ी मालवीय घाट पर दूसरे प्रदेश से आए कुछ यात्रियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। यात्रियों ने साउड लगाकर फूहड़ गीतों पर अर्द्धनग्न होकर डांस किया। हलांकि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी वहां से भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को भगा दिया। वही इस मामले को लेकर श्री गंगा सभा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीते शुक्रवार रात को मध्य रात्रि कुछ युवकों ने हर की पौड़ी पर कल देर रात बाहर से आए यात्रियों द्वारा खुलेआम हर की पौड़ी को पिकनिक स्पॉट समझकर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हर की पौड़ी पर खुलेआम बेखौफ होकर मौज मस्ती में वे इतने खो हो गए हैं कि हर की पौड़ी के पास के घाट के सामने कल देर रात आरती से से बाद हर की पौड़ी पर ही स्पीकर लगाकर डांस करना शुरू कर दिया। मामले में बनी वीडियो को किसी स्थानीय निवासी ने बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस कदर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के बाद दूसरे राज्य से आए यात्रियों की पार्टी चल रही है। वही हरिद्वार पुलिस ने सूचना मिलते ही यात्रियों पर चलान की कार्यवाही की अर्द्धनग्न होकर तेज आवाज में साउंड सिस्टम चलाकर डांस करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उक्त युवकों ने गाने बजाकर अश्लील हरकतें भी की। जिसके चलते घाट से गुजर रही महिलाओं को परेशानी हुई। इस प्रकरण का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही घंटों में ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। हुड़दंग की सूचना मिलने पर नगर कोतवाली के एसआई दिनेश रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख कई युवक यहां से खिसक लिए। जबकि कुछ युवकों को पुलिस ने लाठी फटकार कर भगा दिया। नगर कोतवाली प्रभारी राजेश साह के अनुसार आपदा प्रबंध समेत संबंधित धाराओं में अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही इस मामले पर हरिद्वार सीओ सिटी ने बताया की जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालान की कार्यवाही करते हुए हर की पैड़ी क्षेत्र को खाली करा दिया था साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से हर की पौड़ी पर माहौल को खराब होने नहीं दिया जाएगा वही साथ सीसी टीवी को भी देखकर उनकी एडेंटिफाई कर हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी। गंगा सभा की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से की वार्ता हरिद्वार। हरकी पैड़ी मालवीय द्वीप पर आने वाले कुछ यात्रियों के द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्यों के विरोध में आज श्री गंगा सभा का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. से मिला। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए उन्हें अवगत कराया कि मौजमस्ती करने आने वाले लोग नशा और फूहड़ता का प्रदर्शन कर तीर्थ स्थल की मर्यादा से खिलवाड़ कर रहे हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस प्रकार के अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा ओर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मंडल में सभा के स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणी, समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम, सचिव आशीष मारवाड़ी, विकास प्रधान आदि शामिल
2021-07-03