हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने 16 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता शराब का आदि नशा करता है और पहले भी बेटी के साथ छेड़छाड कर चुका है। श्यामपुर पुलिस के अनुसार विगत शनिवार की रात श्यामपुर स्थित एक बस्ती में पिता ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि बेटी के साथ मारपीट भी की। इस मामले में पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत श्यामपुर पुलिस को की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिता इससे पहले भी एक बार बेटी के साथ यह हरकत और मारपीट कर चुका है। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ श्यामपुर अनिल चैहान के अनुसार आरोपी पिता को जेल भेज दिया गया है।
2021-07-11