चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के जिला अध्यक्ष जेपी बडोनी ने कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। समिति सदस्य भीमसेन रावत के कनखल स्थित आवास पर हुई बैठक में नवगठित कार्यकारिणी में प्रकाश कांति जिला प्रवक्ता, रामदेव मौर्य जिला महामंत्री, साधना नवानी, सूर्यकांत भट्ट, दलबीर पोखरियाल जिला उपाध्यक्ष, बलबीर सिंह नेगी, कमला ढोंडियाल सहसचिव, राधा बिष्ट, कुंवर सिंह बिष्ट, धर्मपाल भारती संगठन मंत्री, राजेश गुप्ता, आरएस नेगी, जगमोहन सिंह नेगी सदस्य, आनंद सिंह नेगी जिला कोषाध्यक्ष, प्रेम सिंह रावत शहर अध्यक्ष व प्रभारी रुड़की क्षेत्र । चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के कोर कमेटी के सदस्यों महेश गोड, आरएस मनराल, नरेंद्र गुसाईं, कमला पांडे, भीमसेन रावत व संरक्षक राजेंद्र रावत ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।
2021-07-13