श्रावण मास का कांवड़ मेला स्थगित होने के बाद से तीर्थनगरी आने वाले शिवभक्तों को सीमा से वापस भेजने का सिलसिला जारी है। सीमाओं पर तैनात पुलिस बलों द्वारा गुरुवार को 1300 सौ से अधिक वाहनों को लौटा दिया गया। पिछले चार दिनों में करीब 4000 से अधिक यात्रियों को वापस लौटाया गया, जबकि 170 यात्रियों को रेलवे स्टेशन से लौटाया गया। गौरतलब है कि शासन द्वारा कांवड़ मेला को स्थगित किये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से कांवड़ मेला को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके बावजूद श्रावण कांवड़ मेला में हरिद्वार से गंगाजल लेने बड़ी संख्या में श्रद्वालु यात्री हरिद्वार पहुचने का प्रयास कर रहे है। जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाकर कांवड़ मेला रदद होने तथा श्रद्वालुओं के नही आने की अपील पड़ोसी राज्यो में भी कर रही है। इसके बाद भी तीर्थनगरी पहुचने वालों को सीमाओं से वापस भेजने का सिलसिला जारी है। हरिद्वार पुलिस की माने तो भगवानपुर की सीमाओं से 784, नारसन की सीमा से 452 और श्यामपुर की सीमा से 115 वाहनों को श्रद्वालुओं सहित वापस लौटाया गया। जबकि विभिन्न राज्यों से कावड़ यात्रा के लिए ट्रेनों से आए व्यक्तियों को पहचान कर परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों और रुड़की स्टेशन से यात्रियों को वापस भेजा गया। इस संबंध में सभी पकड़े गए यात्रियों को अपने अपने राज्य में कांवड़ मेला बंद होने के बारे में अन्य व्यक्तियों को अवगत कराने हेतु कहा गया तथा सभी को पंपलेट भी वितरित किए। पुलिस की ओर से विभिन्न राज्यों से आने वाली ट्रेनों में पंपलेट भी चस्पा किया गए।
साथ में फोटो नम्बर 0
सीओ सदर ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण,दिए निर्देश
हरिद्वार। कावड़ मेला 2021 के प्रतिबंधित होने के दृष्टिगत सुपर जोन प्रभारी 3 एएसपी सह सीओ सदर डॉ० विशाखा अशोक भदाणे ने गुरूवार को सुपर जॉन क्षेत्र के रुड़की रोडवेज, आर्मी चैक,गंगनहर चैक गणेश पुल,चैराहा,रेलवे स्टेशन तत्पश्चात नहर पटरी में जगह-जगह स्थित फोर्स का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को विस्तृत रूप से ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों की समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित सेक्टर प्रभारियों को तत्काल पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान निर्देश दिए गए कि समस्त जोन प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी आपस में महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान करते रहेंगे जिससे कि कोई भी कावडि़या बिना गाइडलाइन के पालन करते हुए जनपद में प्रवेश न कर पाए। साथ ही चेक पोस्टों पर नियुक्त बल वाहनों की गहनता से चेकिंग करेंगे तथा जो लोग गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें बॉर्डर सीमाओं से वापस उनके गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।