उपाध्यक्ष हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण विनय शंकर पाण्डेय ने निर्देश दिये कि प्रत्येक माह के दूसरे व चैथे मंगलवार को एचआरडीए कार्यालय हरिद्वार में समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा, जिसमें आम जनता के नक्शे, कम्पाउडिंग, ओटीएस आदि विषयों पर जो भी परेशानी आ रही है, उनका मौके पर ही निस्तारण के लिए एई टी0पी0 नौटियाल (मोबा0 6398500587) एवं तकनीकी सहायक अच्युत बिजल्वाण (मोबा0 8279494148) मौजूद रहेंगे। यह जानकारी सचिव, हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण डॉ ० ललित नारायण मिश्रा ने दी।