अगस्त क्रांति के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने निकाली तिरंगा यात्रा

Listen to this article

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी के आदेश अनुसार 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।यह तिरंगा यात्रा कनखल दक्ष मंदिर प्रांगण से चलकर चौक बाजार होते हुए बाल्मीकि आश्रम में पहुंची।
तिरंगा यात्रा समापन पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल जी ने कहा कि यह यात्रा पूरे देश में प्रतिवर्ष निकाली जाती है तथा शहीदों को जिन्होंने भारत को आजाद कराया तथा जो देश पर आजादी के लिए कुर्बान हो गए उनको याद करते हुए मनाया जाता है।आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक नारा दिया था अंग्रेजों भारत छोड़ो सिर्फ एक लाठी व लंगोटी से ही इस नारे के साथ आंदोलन में कूद गए तथा कारवां बढ़ता चला गया और एक चिंगारी ने पूरे देश में विस्फोट कर दिया जिससे अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा और 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज देश के हालात बद से बदतर हो गए हैं तथा हमें संकल्प लेना है कि भारत की जनता को पुनः आजादी दिलाने की आवश्यकता है। आज संकल्प लेते हैं 2022 में उत्तराखंड की जनता को इंसाफ दिलाएंगे तथा इस भाजपा सरकार को उखाड़कर जनता की यानी कांग्रेस की सरकार लाकर रहेंगे।हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा व जिलाध्यक्ष बिमलापांडे ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो महिलाओं को सम्मान दिलाया था आज भाजपा सरकार ने वह सम्मान ना करके महिलाओं का शोषण करने का कार्य किया है कांग्रेस पार्टी उस सम्मान को वापस दिलवा कर रहेगी तथा उत्तराखंड प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार को उखाड़ने का कार्य करेगी। कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, ओ़प़ी़.चौहान,विकास चौधरी, धर्मपाल ठेकेदार,सपनासिंह,अंजू द्विवेदी,दिपाली त्यागी,निशा शर्मा,सोमत्यागी,नितिन तेशवर,अनिल भास्कर हिमांशुबहुगुणा, दिनेश पुंडीर, राजीव गौडं.,यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल,सतीश कुमार,रवि कश्यप,शैलेंद्र सिंह एडवोकेट,गुलबीर सिंह, सुनील कुमार,विशाल राठौड़,विपिन पैवल, बी.एस.तेजियान,सुंदर सिंह मनवाल,उपेन्द्र कुमार,रचित अग्रवाल,दिनेश वालिया,नावेज अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी,संगम शर्मा, अंकित चौहान,विजय गुप्ता,विक्रम शाह,नीटू शर्मा,वीरेंद्र भारद्वाज,राजेंद्र भारद्वाज,जतिन हांडा,वसीम सलमानी,गार्गी राय,सुषमा सहगल,आकाश बिरला,शिव कुमार जोशी,शुभम जोशी, राजेंद्र बालियान,राजीव भार्गव,नितिन यादव,आकाश भाटी,प्रताप सिंह,त्रिपाल शर्मा,ललिता तनेजा ,हरद्वारी लाल आदि अनेक कांग्रेसजनों ने भाग लिया।