स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने होटल, गेस्ट हाउस में अभियान चलाकर चेकिंग की। सीमाओं पर भी चैकसी बढ़ा दी गई। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की तलाशी ली गई। वहीं, जीआरपी व आरपीएफ ने मिलकर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने शहरी क्षेत्र के होटल, गेस्ट, हाउस व धर्मशालाओं को खंगाला। यहां ठहरे दूसरे राज्यों के व्यक्तियों की जानकारी ली गई। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि हर आने-जाने वाले पर नजर रखने के निर्देश सीमावर्ती थानेदारों को दिए हैं। खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा आदि जगहों पर लगातार निगरानी के निर्देश दिए हैं। वहीं, जीआरपी व आरपीएफ ने मिलकर हरिद्वार, ज्वालापुर, मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत रेलवे स्टेशन पर सभी वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म, डस्टबिन, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री शेड, रिजर्वेशन काउंटर, फूड स्टॉल्स, पार्सल एरिया इत्यादि स्थानों को श्वान दस्ते, सिक्योरिटी गैजेट्स की मदद से चेक किया गया। साथ ही साथ आने जाने वाली गाड़ियों को भी सघनता से चेक किया गया। वही दूसरी ओर स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी किए अलर्ट पर रेलवे पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशन और रेलवे परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही सामान इत्यादि की भी जांच की गई। स्वतंत्रता दिवस को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों की ओर से रेलवे पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसी को लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सोनी शर्मा के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने प्लेटफार्म, रेलवे परिसर, टिकटघर तथा रेलवे यार्ड की ओर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान जीआरपी थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, आरपीएफ प्रभारी डीएस चौहान, प्रदीप राठौर समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
2021-08-14