कांग्रेसी नेता के भतीजे के साथ मारपीट के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, देखें कहां का मामला?

Listen to this article

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेसी नेता राव आफाक अली के भतीजे के साथ घर में घुसकर कुछ युवकों ने मारपीट करने के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने हमला किया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी परिवार के अन्य सदस्यों से मारपीट हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम को जब सलेमपुर महदूद में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली का भतीजा रूकनुद्दीन पशुओं को बांधने के स्थान पर सफाई कर रहा था। आरोप है कि तभी दरवाजे पर लात मारते हुए गांव के चार युवक कलीम पुत्र साजिद, फरहान पुत्र माजिद, राहिल पुत्र खादिल, जैद पुत्र वाजिद घुस आये। चारों ने गालीगलौच शुरू कर दिया। आरोप है कि रूकनुद्दीन ने विरोध किया तो कलीम ने धारदार हथियार से उस पर हमला बोल लिया। अन्य युवकों ने डंडों से मारपीट शुरू कर दी। घर में मौजूद महिला ने शोर मचाया तो पास से गुजर रहे राहगीर यासिर मौके पर पहुंचे और उसे छुड़वाया। आरोप है कि जाते हुए आरोपी जान से मारने की धमकी भी देकर गए। इससे पहले परिवार के सदस्य और एडवोकेट शाहबाज के साथ क्रिकेट खेलते हुए आरोपियों से विवाद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि आरिफ पुत्र मुजफ्फर के कहने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली के भाई राव फरमान अली पुत्र अशफाक अली निवासी सलेमपुर महदूद रानीपुर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के अनुसार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।