ढाई लाख पाने के चक्कर में गंवा दिये 48 हजार, अब मामला पुलिस के पास पहुंचा

Listen to this article


हरिद्वार। पुलिस की ओर से समय समय पर आमजन को आगाह करने के बावजूद लोगों को लालच करना महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही हुआ जब ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में लकी ड्रा का लालच महिला को महंगा पड़ा। उक्त महिला से एक शख्स ने महिला से 48 हजार रुपये ठग लिए।  फिलहाल महिला की तहरीर पर ज्वालापुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, मध्य हरिद्वार की विवेक विहार कॉलोनी निवासी पूनम के मोबाइल पर अंजान नम्बर से कॉल आई थी। बात करने वाले व्यक्ति ने पूनम को बताया कि उनका मोबाइल नंबर लकी नम्बर के तौर पर चुना गया है और उन्हें ढाई लाख रुपये का इनाम मिलेगा। इनाम पाने के लिए कुछ पैसे जमा कराने होंगे। ढाई लाख के लालच में आकर पूनम ने अलग-अलग तीन किस्तों में कुल 48 हजार रुपये एक बैंक खाते में जमा करा दिए। 48हजार जमा कराने के बाद उस नंबर से संपर्क नहीं हो पाया। बैंक जाकर पता करने पर मालूम हुआ कि इनाम का लालच देकर धोखाधड़ी की गई है। 48 हजार गंवाने के बाद पूनम ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नथानी के अनुसार मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।