जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने किया विधायक के खिलाफ प्रदर्शन, जाने किस विधायक के खिलाफ फूटा गुस्सा ?

Listen to this article


हरिद्वार। जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को विधायक के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जलभराव की समस्या से नाराज  स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान और स्थानीय पार्षद के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाया। स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक नवीन चंद्र पंत ने कहा कि बहुत सोच समझकर भाजपा के विधायक और पार्षद को वोट दिया था। लेकिन दोनों जीतने के बाद कॉलोनी में आना भूल गए। बार-बार समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी कुछ हल नहीं हो रहा है। पानी की निकासी न होने से गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। सुमित त्यागी ने कहा कि गली नंबर चार में पानी भरा रहने से आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साफ सफाई न होने से डेंगू और संक्रामक रोगों के फैलने का डर सता रहा है। लेकिन इस समस्या को कोई देखने और सुनने वाला ही नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में शामला देवी, राखी राजपूत, मुनीश बाला, जानकी देवी, पूनम, चंद्रकांता, परवेश देवी, अंजू चौहान, माला देवी, सीता, रजनी, नित्यानंद जोशी, राजपाल रावत, कैलाश वैष्णव, जोनी राजपूत, दीपक, नीरज, साधुराम, राहुल राजपूत, मनोज, नरेंद्र पाल, जेपी सिंह, अजीत, सन्नी, रोहित गुप्ता, अरविंद, सुरेंद्र चौहान, अमन, वसीम सलमानी आदि शामिल रहे।