जब लड़की ने युवक की कर दी चप्पलों से पिटाई
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक लड़की को बार-बार कॉल करना और अश्लील मैसेज भेजना युवक को भारी पड़ गया। युवक की लड़की ने चप्पलों से सरेराह जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है। बताया जाता है कि ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक लड़की को बार बार अश्लील मैसेज भेजने के अलावा काॅल करता रहता था, लड़की ने इसकी शिकायत जब अपने घर वालों से की तो लड़की के परिजनों ने युवक को रास्ते में पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। इतना ही नहीं पकड़ में आए युवक को लड़की ने भी चप्पलों से पीटा। घटना ज्वालापुर क्षेत्र के जटवाड़ा पुल के पास की बताई जा रही है। मारपीट के दौरान मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। पिटाई के बाद युवक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और आगे कभी ऐसी हरकत ना करने की बात कही। लड़की का कहना है कि युवक कई दिनों से उसे अश्लील मैसेज कर रहा था और कॉल करके परेशान कर रहा था। मना करने के बावजूद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। हालांकि ज्वालापुर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
2021-09-11