नाबालिग के साथ डरा धमका कर दुष्कर्म के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति ने पड़ोसी युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक विशाल राजपूत को शिवनगर भूपतवाला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई संदीपा भंडारी, कांस्टेबल रविन्द्र व गंगा सिंह शामिल रहे।
2021-09-16