रोशनाबाद में जिला पुलिस लाइन कैंपस में शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन का कार्यालय वजूद में आ गया। उपवा की संयुक्त सचिव एवं एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत की पत्नी लता रावत ने रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यालय के वजूद में आने से पुलिस परिवार की महिलाओं की कई समस्याओं का हल होगा। नियमित तौर पर उनसे विचार विमर्श किया जाता रहेगा और उन्हें आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बनाने की दिशा में अहम कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि उपवा के संबंध में पुलिस परिवार की कोई महिला अपना सुझाव देना चाहती है तो वह कार्यालय के बाहर लगी पेटी में सुझाव पत्र को डाल सकती है। इस दौरान एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे, सीओ सदर रेखा यादव समेत पुलिस परिवार की महिलाएं मौजूद रही।
2021-09-17