युवा कार्यकर्ता के बिना किसी भी पार्टी का बढ़ना संभव नहीं- आदेश चौहान

Listen to this article

युवा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है जिनके बिना किसी भी पार्टी का आगे बढ़ना संभव नहीं है। यह बात रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने हरि लोक शॉपिंग सेंटर पर एक सभा में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराने के मौके पर कही। रविवार की शाम को हरिलोक कॉलोनी के शॉपिंग सेंटर स्थित प्रांगण में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता रानीपुर विधायक के समक्ष ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक रानीपुर ने भाजपा सरकार की कार्यशैली के बारे में बताते हुए कहा कि आज चीन जैसा देश भी भारत के सामने बोलते हुए घबराता है। उन्होंने कहा की कि भाजपा के कार्यकाल में हरिलोक कॉलोनी का विकास तेजी से हुआ है और शेष कार्य शीघ्र ही पूरे दिए जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक वैभव दत्ता इस अवसर पर भाजपा के सदस्य ग्रहण करने वाले युवाओं को का आभार प्रकट किया। सभा में रानीपुर मंडल चैक बाजार अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष संजय सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में को तन-मन से सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सीतापुर के पार्षद विनीत चैहान, पार्टी के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा व रानीपुर मंडल अध्यक्ष आशुतोष चक्रपाणि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में रजत गौतम, खुश सतीजा, बलविंदर नरूला, हर्षवर्धन वशिष्ठ रोहित शर्मा, पुनीत चुघ, अमित कौशिक, गौरव अरोड़ा, ईशांस कोठारी, मयूर कुमार ,राजकुमार चुघ, पुनीत सतीजा, अतुल सिंह एवं पंकज कुमार आदि शामिल है।