पिछले शनिवार एवं रविवार को भारी भीड़ एवं हाइवे पर हुई जाम को देखते हुए पुलिस ने कल यानि दूसरे शनिवार और रविवार को यात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए यातायात प्लान जारी किया है। दोनों दिन ये प्लान सुबह 7 से रात 8 बजे तक लागू रहेगा। वाल्मीकि चौक की ओर से शिवमूर्ति चौक की ओर जाने वाले ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। चंडी चौक ललतारो पुल साइड से वाल्मीकि चौक की ओर जाने वाले ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेंगे। तुलसी चौक की ओर से निरंजन अखाड़ा गुजरावाला की ओर जाने वाले और तुलसी चौक से शिवमूर्ति चौक की ओर ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा वाहन भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा वाहन रजिस्ट्री तिराहा से रामलीला मैदान पार्किंग से पीछे की ओर से गुजरावाला चौक होते हुए निरंजनी अखाड़ा होते हुए तुलसी चौक एवं देवपुरा चौक जाएंगे। तथा वापसी ऋषिकुल, पुराना रानीपुर रोड, टिबड़ी अंडरपास हिल बाई पास होते हुए मेला अस्पताल से ब्रहमपुरी तिराहे से रजिस्ट्री तिराहे तक जाएंगे। ऋषिकुल देवपुरा चौक की ओर से आने वाले ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा वाहन बस अड्डा, रेलवे स्टेशन होते हुए शिवमूर्ति चौक से वापिस तुलसी चौक होते हए देवपुरा चौक से अपने गतंव्य को जाएंगे। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को खड्डा पार्किंग, पंडित दीन दयाल पार्किंग, पंतद्वीप पार्किंग, चमगादड़ टापू पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के अनुसार पिछले वीकेंड पर जिस तरह से यात्रियों का सैलाब उमड़ा था। उसे देखते हुए पहले ही ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है।
2021-10-08