दुकान पर कब्जे के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Listen to this article


हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के आर्य वानप्रस्थ आश्रम की दुकान पर कब्जा करने के मामले में महिला किराएदार की शिकायत पर पुलिस ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए महिला किराएदार सीमा चैहान ने बताया कि वह पिछले तीन वर्ष से आर्य वानप्रस्थ आश्रम की दुकान नंबर 19 में कम्प्यूटर जॉब वर्क, टाइप, फोटोस्टेट, प्रिंटिंग का कार्य करती चली आ रही है। आरोप है कि दो अक्टूबर को रोजमर्रा की तरह दुकान पर पहुंची तब देखा कि डॉ. विनोद कुमार शर्मा पुत्र खेमचंद शर्मा, उनकी पत्नी, दो बेटे एवं उनका भाई निवासीगण नंदपुरी कालोनी दुकान का ताला तोड़ रहे थे। आरोप है कि विरोध करने पर उन्होंने घेराव कर उसे बंधक बनाकर गाली गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि दुकान में घुसकर सारे पोस्टर्स और बाहर लगा बोर्ड भी फाड़ दिया। दुकान के अंदर रखे उपकरण भी तोड़ दिए। कहा कि धमकी दी गई कि जल्द दुकान खाली न करने पर सामान सड़क पर फेंक देंगे। इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने पर हत्या की धमकी भी दी। आरोपियों ने दुकान पर कब्जा करते हुए शटर पर वेल्डिंग कर दी। कोतवाली प्रभारी चंद्रचंद्राकर नैथानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।