पंजाब कांग्रेस में हलचल पैदा करने वाले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब मे नियुक्त कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत को आखिर हाईकमान ने हटाकर उनके स्थान पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया है। हरीश रावत ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पंजाब प्रभारी पद से हटने की मांग की थी । हरीश रावत ने पार्टी से कहा था कि पंजाब और उत्तराखंड में चुनाव आने वाले हैं ऐसे में दोनों जगह पर उन्हें पूरा समय देना होगा। यह परिस्थितियां उनके लिये कठिन होती जा रही है। पद मुक्ति के बाद रावत ने हाईकमान को धन्यवाद देते हुए पंजाब कांग्रेसजनों का सहयोग मिलने पर उनका आभार जताया। पहले से ही उत्तराखंड मे खेमों में बंटी कांग्रेस को हाईकमान कैसे संभालेगा? यह आने वाला समय बताएगा।
2021-10-22