जेएई पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

ऊर्जा निगम में अवर अभियंता (ईएंडएम) के लिए सरकारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक ज्वाइनिंग नहीं मिली है। चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को अपनी मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर ज्वाइनिंग कराने की मांग की। चयनित अभ्यर्थियों ने बताया कि ऊर्जा निगम में अवर अभियंता (ईएंडएम) पद कोड 52 की विज्ञप्ति वर्ष 2016 में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा 5 नवंबर 2017 में आयोजित की गई थी। कुछ अनियमितताओं के चलते उच्च न्यायालय ने इसे रद कर दिया था। न्यायालय के आदेश पर ही आयोग ने 10 जनवरी 2021 को दोबारा परीक्षा आयोजित की। जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक ज्वाइनिंग नहीं मिली है। जिसके कारण युवा इंजीनियर विगत 5 वर्षों से अधर में लटके हुए हैं। चयनित अभ्यर्थियों मनीषा रानी, अन्नू चैहान, शिवांगी राणा ने कहा कि विगत 5 वर्षों से परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुआ है। जिसके चलते चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। चयनित अभ्यर्थियों में संतोष भंडारी, मोहित, अमित व उत्तम ने कहा कि 10 जनवरी 2021 की परीक्षा न्यायालय के आदेश पर ही आयोजित की गई थी। कुछ लोग अनावश्यक रूप से परीक्षा परिणाम घोषित होने में बाधा डाल रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने चयनित अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि वह इस संदर्भ में शीघ्र ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनकी भावनाओं से प्रदेश सरकार को अवगत कराएंगे तथा युवाओं के हित में नियमानुसार जो भी कार्रवाई संभव होगी उसे त्वरित रूप से करवाते हुए चयनित अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दिलवायी जाएगी। भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में मिले चयनित अभ्यर्थियों में इंजी. मनोज, नवीन, अनिल, मधुर, शुभम, आशीष, अनुज, संजय, शिवम, फरहान, मनीषा, संगीता, उत्तम, अंकुर पाल, अमित, मोहित, संतोष भण्डारी, प्रगति राणा, दीप्ती चैहान, मनीषा रानी, शिवांगी राणा, अन्नू चैहान समेत अनेक इंजीनियर उपस्थित रहे। इस दौरान पार्षद विनित जौली, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा समेत अनेक भाजपा कार्यकत्र्ताओं उपस्थित रहे।