गांजा रखने के आरोपी भुवनेश उर्फ सानू की जमानत अर्जी विशेष एनडीपीएस एक्ट न्यायाधीश संजीव कुमार ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 29 अगस्त को ज्वालापुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार सोमपाल पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम ढक्का थाना नौशब सादात जिला अमरोहा यूपी व भुवनेश उर्फ सानू पुत्र दिनेश निवासी टूण्डला जिला फिरोजाबाद यूपी के पास से 15 किलो 226 ग्राम गांजा पकड़ा था।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले की सुनवाई के बाद विशेष कोर्ट एनडीपीएस एक्ट न्यायाधीश संजीव कुमार ने आरोपी भुवनेश उर्फ सानू की जमानत अर्जी रद्द कर दी है। जबकि सहभियुक्त सोमपाल की जमानत अर्जी पूर्व में रद्द हो चुकी है।
2021-10-26