मायके पक्ष ने कहा मृतिका की अपने पति से कहा सुनी हुई थी
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई। पुलिस की जांच में दंपति के बीच अनबन की बात सामने आई है। नुरपुर बिजनौर से पहुंचे मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जैसे-तैसे मायके पक्ष को शांत कराया। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव मायके पक्ष को सौंप दिया गया। ज्वालापुर पुलिस के अनुसार देर रात धीरवाली क्षेत्र में एक नव विवाहिता के फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस जब तक पहुंची तब तक ससुराल पक्ष विवाहिता को एक निजी अस्पताल ले जा चुके थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को सुबह मायके पक्ष के लोगों ने पहुचकर ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुची पुलिस ने उन्हें समझाबुझाकर शांत कराया। एसएसआई नितेश शर्मा के अनुसार मृतका का नाम राजश्री 22 वर्ष पत्नी वैभव चौहान है, उसकी सात माह पूर्व ही शादी हुई थी। ससुराल पक्ष से पूछताछ में सामने आया कि मृतका की अपने पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने दुपट्टे के फंदे के सहारे झूलकर आत्महत्या कर ली। बीती देर रात ही पति ने जब उसे लटकता हुआ देखा था, तब वह उसे नीचे उतारकर आनन फानन में अस्पताल ले गए थे। मृतका का पति पीएनबी में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के बाद मायके पक्ष को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मायके पक्ष की तरफ से लिखित में शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।