आज श्री बदरीनाथ धाम मे 2768 श्रद्धालु ने पहुंचकर भगवान श्री बद्री नारायण के दर्शन किए। आज 19 नवंबर को अब तक वहां पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 191106 हो गई है। श्री केदारनाथ ,श्री गंगोत्री ,श्री यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो चुके हैं। श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट कल शीत काल हेतू बंद हो जाएंगे। चार धाम पहुंचने वाले उनके साथियों की संख्या 500290 तक पहुंच गई है।
2021-11-19