थाना कनखल क्षेत्र में महिला को सांप की केंचुली देने के बहाने एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर जेवर लूट लिए। इतना ही नही आरोपियों ने जेवर लूटने से पहले महिला के चेहरे पर पत्थरों से हमलाकर बेहोश किया। पीड़िता के पुत्र की तहरीर पर कनखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कृष्ण कन्हैया रंगा निवासी बी विंग आनंद सीएचसी नटवर नगर रोड जोगेश्वरी मुंबई बीते 15 सितंबर से कनखल के पुरषोत्तम विहार में रह रहे हैं। कृष्ण कन्हैया ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी मां चंदादेवी रंगा की मुलाकात एक सपेरे से हो गई। 17 नवंबर को स्वयं को सपेरा बताने वाले युवक ने मां को सांप की केंचुली देने की बात कहकर मातृ सदन रोड जगजीतपुर में बुलाया। भांजे के आने के बाद सांप की केंचुली देने की बात कही। तभी कुछ ही देर में एक अन्य युवक मोटरसाइकिल लेकर आया और चंदादेवी को मातृ सदन रोड से पुल पार कर जंगल में ले गया। जहां पहुंचकर युवकों ने सिर और मुंह पर पत्थरों से हमला कर दिया। इससे महिला बेहोश हो गई। महिला को मृत समझकर हाथों से सोने की दो जोड़ी चूड़ियां, सोने की अगूंठी निकालकर फरार हो गए। घटना के बाद किसी तरह बेटे से संपर्क किया। घटना के बाद राहगीरों ने महिला को देखा और कनखल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को होश आने के बाद महिला ने अपने बेटे को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद कृष्ण ने कनखल थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष दीपक कठैत के अनुसार इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
2021-11-24