चोर लोहा काट कर ले जाने के चक्कर में
चिंतामणि आश्रम, श्रवणनाथ नगर के सामने पढ़ने वाली गली , गंगा सदन से होकर अलकनंदा घाट तक बना लोहे का पुल स्थानीय नागरिकों व तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु वर्ष 2010 में सरकार ने कुंभ मेले मे बनवाया था जो सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग व अन्य संबंधित विभागों की लापरवाही के चलते बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया है।
पता चला है कि चोरों ने इस लोहे के पुल की 8 से 10 फुट लंबी बाउंड्री व सुरक्षा हेतु लगाए गए मोटे मोटे पाइपों को उखाड़ कर काट कर चोरों ने रख दिया है मौका मिलते ही चोर यहां से लोहे का सामान ले उड़ेंगे। सिचाई विभाग , लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन देखता रह जाएगा। मशाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद ने जिला प्रशासन स्थानीय पुलिस वह पुलों की सुरक्षा देखने वाला संबंधित लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग से मांग की है कि खाटी गई जालिया व लोहे की ग्रिल तत्काल वही मरम्मत करा दी जाए अन्यथा पुल की बाउंड्री नष्ट हो जाएगी यानी पूरा पुल बर्बाद हो जाएगा। समय रहते की तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए।