*खोजने पर पता चला कि पड़ोसी सलमान उसे ले गया है*
बाजार में खरीदारी करने गई किशोरी वापस नहीं लौटी। किशोरी के पिता ने एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि उसकी बेटी 24 नवंबर को ब्रेड लेने की बात कहकर घर से गई थी, लेकिन वापस लौटकर नहीं आई। पड़ताल करने पर पता चला कि उसकी बेटी को मोहल्ला पांवधोई निकट नाले के पास ईदगाह रोड निवासी सलमान अपने साथ ले जा रहा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किशोरी को बरामद करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।