पन्द्रह चौकी प्रभारियों समेत 32 दरोगाओ के तबादले

Listen to this article

अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमे में बड़ी तादाद में दरोगाओं को इधर से उधर किया गया है। कई इंस्पेक्टरों के तबादले के बाद डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 15 चौकी प्रभारियों समेत 32 दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। डीआईजी की ओर से बीते मंगलवार देर रात तबादला सूची जारी की गई। जिसमें गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को काली नदी चौकी प्रभारी भगवानपुर, सप्तऋषि चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर, एसआईएस शाखा में तैनात संजीत कंडारी को बाजार चौकी प्रभारी ज्वालापुर, नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को लंढौरा चौकी प्रभारी, मनोज कुमार को मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी, मंगलौर से कर्मवीर को तेज्जुपुर चौकी प्रभारी बनाया गया। लंढौरा से हटाए गए उमेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। सोत बी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार को धनौरी चौकी प्रभारी, लखनौता चौकी प्रभारी संजय नेगी को सोत बी चौकी प्रभारी, थाना खानपुर से विपिन कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है। चंडीघाट चौकी प्रभारी गजेंद्र रावत को चौकी प्रभारी शांतरशाह, यहां से नवीन पुरोहित को चौकी प्रभारी चंडीघाट, भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, यहां से मनोज ममगई को भिक्कमपुर प्रभारी, तेज्जूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान को गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी, थाना सिडकुल से एसआई अशोक रावत को सप्तऋषि चौकी प्रभारी बनाया गया है। मंगलौर कोतवाली से एसआई शहजाद अली को सिडकुल थाने का एसएसआई बनाया गया है।