एकतरफा प्रेम में डूबी युवती का सैलून में की तोड़-फोड़
हरिद्वार। एकतरफा प्रेम में पागल युवती ने युवक के सैलून में तोड़फोड़ कर दी। पूरे सैलून के शीशे तक चकनाचूर कर दिए। पीड़ित पक्ष ने मायापुर चैकी पुलिस से युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुहार लगाई है। घटना पुराना रानीपुर मोड़ क्षेत्र में ज्वालापुर के रहने वाले युवक का सैलून है। उसके सैलून में रिश्तेदार युवक कार्य करता है। कुछ दिन पूर्व एक युवती सैलून में पहुंची थी, जहां उसकी मुलाकात काम करने वाले युवक से हुई थी। सैलून पर आने जाने के दौरान युवती की दोस्ती युवक से हो गई। मोबाइल फोन नंबर का अदान प्रदान होने के बाद बातचीत भी शुरू हो गई। करीब पांच दिन पूर्व युवती सैलून पहुंची, जहां युवती ने युवक से प्रेम का इजहार करते हुए शादी करने की बात कही। इस पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया, तब युवती सैलून पर ही डट गई। आनन-फानन में युवती के परिजनों को बुलाया गया। उस वक्त परिजन समझा बुझाकर युवती को अपने साथ ले गए। इधर, सैलून स्वामी ने अपने रिश्तेदार युवक को इस प्रकरण के बाद सैलून से चलता कर दिया। शुक्रवार की दोपहर युवती फिर सैलून आ धमकी। युवती ने आव देखा न ताव सैलून में तोड़फोड़ शुरू कर दी। एक-एक कर सारे शीशे तोड़ दिए। सैलून पर मौजूद युवकों ने उसे रोकना चाहा, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी। तोड़फोड़ के बाद युवती सैलून से चलती बनी। घटना की सूचना मिलने पर मायापुर चैकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। सैलून स्वामी युवक ने चैकी प्रभारी से युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गुहार लगाई है। चैकी प्रभारी संतोष सेमवाल के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
2021-12-18